बीजिंग। चीन के क्विंघई प्रांत में शुक्रवार की देर रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क सेंटर के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 02.04 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र 34.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 98.34 डिग्री पूर्वी देशांतर और सतह से 17 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप से अभी किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
लद्दाख में दूसरी बार हिली धरती
लद्दाख में शनिवार सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके से एक बार फिर धरती कांप उठी। गनीमत रहीं कि इसकी तीव्रता अधिक नहीं थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केन्द्र कारगिल के पास रहा, और गहराई जमीन के 40 किमी. भीतर थी। ये 24 घंटे में दूसरी बार हुआ है। इससे पूर्व शुक्रवार सुबह 11:02 बजे यहां भूकंप के झटके आए थे। जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 4.2 दर्ज की गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।