घरौंडा (सच कहूँ न्यूज)। Gharaunda News: यमुना नदी के कटाव को रोकने के लिए गांव लालूपुरा ने प्रसाशन पूरी तरह से व्यवस्था कर रहा है। लगभग एक माह से चल रहे कार्य का निरिक्षण करने के लिए हलका बिधायक हरविंदर कल्याण ने रविवार की सांय गांव लालूपुरा के पास यमुना नदी पर पहुंचे और अधिकारियो से सभी व्यवस्थाओ की जानकारी हासिल की। विधायक कल्याण ने कहा कि प्रकृति आपदा का आंकलन तों लगाया नहीं जा सकता, लेकिन हर स्तिथि से निपटने के लिए सरकार की और से बांध पूरी तरह से मजबूत किए जा रहे है। Karnal News
बता दे कि पिछले वर्ष गांव लालूपुरा के पास यमुना नदी में पानी का बहाव तेज होने से कटाव बढ़ गया था। जिससे ग्रामीण पूरी तरह से भयभीत हो गए थे और बाढ़ की आशंका बढ़ गई थी। विधायक हरविंदर कल्याण ने कटाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए गए थे। आख़िरकार विधायक हरविंदर कल्याण व प्रशासन की मेहनत रंग लाई थी और गाँवो को बाढ़ से बचा लिया था। इस वर्ष विधायक हरविंदर कल्याण ने मानसून से पहले ही कटाव को रोकने के व्यवस्था शुरू कर दी थी। लगभग एक माह से चल रहे कार्य से काफ़ी हद तक बांधो को मजबूत किया गया है। Karnal News
विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष बांधो की स्थिति काफ़ी मजबूत है। उन्होंने कहा कि इस साल जो सरकार के पास प्लानिंग भेजी गई थी, उस पर बहुत ही मजबूती से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अब ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है। विधायक कल्याण ने कहा कि प्रकृति आपदा के सामने तों कोई आंकलन तों नहीं लगाया जा सकता, लेकिन सरकार की प्लानिंग के हिसाब कार्य काफ़ी बेहतर हो रहा है। Karnal News
यह भी पढ़ें:– सांसद साहब गांव में नहीं है कोई अस्पताल : ग्रामीण