डेरा श्रद्धालु बोले, तेरे थे, तेरे हैं, तेरे ही रहेंगे, दौगुणी रफ्तार से करते रहेंगे मानवता भलाई के कार्य
गढ़ी (सच कहूँ/मुकेश)। बुधवार को प्रेमपुरा धाम गढ़ी के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें हाँसी, गढ़ी व आस-पास के गांवों की साध-सँगत ने हिस्सा लिया। नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास अमीर इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। इसके पश्चात कविराजों ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द लगाकर साध-संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाम चर्चा में डेरा सच्चा सौदा सिरसा से 45 मैंबर कमेटी साध-संगत का हाल चाल जानने के लिए पहुंची हुई थी। साध-संगत ने एक स्वर में कहा कि उन्हें अदालतों के फैसले का कोई फर्क नहीं पड़ता उनका अपने सतगुरु पर पूर्ण विश्वास पहले की तरह कायम है।
मुझे डेरा सच्चा सौदा से जुड़े करीब 25 साल होने को हैं। पूज्य गुरुजी के खिलाफ अदालत ने जो भी फैसला सुनाया उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा गुरु पाक पवित्र था, है और हमेशा पाक पवित्र रहेगा। मेरा अपने सतगुरु पर पूर्ण विश्वास है जो किसी भी सूरत में डोल नहीं सकता। मैंने अब तक 46 बार खूनदान किया है और आगे भी पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता की सेवा करता रहूंगा।
राजकुमार इन्सां, ब्लॉक भंगीदास।
मेरे सतगुरु ने मुझ पर इतने उपकार किए हैं कि जिनका मैं कोई देन नहीं दे सकता, उन्होंने सिर्फ हमारी बुराइयां छुड़वाई है बल्कि हमें समाज में सिर ऊंचा करके चलने की ताकत और हिम्मत बक्शी है। मेरा और मेरे परिवार का पूज्य गुरुजी पर अटूट विश्वास है जो कि मरते दम तक कायम रहेगा।
अमीर इन्सां, ब्लॉक भंगीदास।
झूठ का तूफान चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो सच्चाई के सूरज को छुपा नहीं सकता। हमें पूज्य गुरुजी पर और हमारी न्याय व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है कि हमें हाई कोर्ट में न्याय मिलेगा। सारी दुनिया गलत हो सकती है लेकिन पूज्य पिताजी कभी गलत नहीं हो सकते। जिसने सारी दुनिया को नशों से दूर रहने ओर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा दी है वह कभी गलत नहीं हो सकते।
मोहन लाल इन्सां, 15 मैंबर।
हम आज भी दिन-रात मानवता भलाई की सेवा करते रहते हैं और पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए आगे भी करते रहेंगे। डेरा सच्चा सौदा एक खुली किताब की तरह हैं जिसमें किसी भी प्रकार का कोई अंधविश्वास नहीं सिखाया जाता। डेरा प्रेमियों का अपने पूज्य गुरुजी पर विश्वास दृढ़ है। जो अदालतों के फैसले से डोल नहीं सकता।
बारू इन्सां, 15 मैंबर, हाँसी।
पूज्य गुरु जी द्वारा 135 मानवता भलाई के कार्य चलाए गए हैं जिन्हें पूरी साध संगत दिलों जान से निभाती है। हमें ऐसे गुरु पर गर्व है कि हमें मानवता भलाई के कार्य करने की प्रेरणा दी है, धन्य है ऐसा गुरु धन्य है।
हरबंस कौर इन्सां, हाँसी।
सूरज अपना उगने का स्थान बदल सकता है लेकिन मेरा गुरु गलत हो, यह कभी हो नहीं सकता। मेरा और मेरे पूरे परिवार का डेरा सच्चा सौदा पर अटूट विश्वास था अटूट विश्वास है और आगे भी रहेगा, हमें अपने सतगुरु पर पूर्ण विश्वास है।
धरबीर इन्सां, ढाणी रिछपुरा।
सच के मार्ग पर चलना आसान नहीं होता, इतिहास उठाकर देख लो संतों को हमेशा तकलीफों के कठिन रास्तों से गुजरना पड़ा है। मगर हम अपने रास्ते से डांवाडोल नहीं होंगे और डेरा सच्चा सौदा के साथ हर पल खड़े रहेंगे।
मुकेश इन्सां, रामपुरा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।