Police Sealing Plan: डबवाली में पुलिस की सीलिंग प्लान के तहत सख्ती, काटे चालान

Sirsa News

36 नाकों पर 770 वाहनों की जांच, नियम तोड़ने पर 35 के कटे चालान

Police Sealing Plan: डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण आईपीएस के निदेर्शानुसार, पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग, उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार, और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के नेतृत्व में डबवाली जोन में सीलिंग प्लान अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सभी एरिया में पुलिस की चौकसी बढ़ाना और जनता को सुरक्षा की भावना प्रदान करना है। Sirsa News

इस पहल के माध्यम से पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि अपराध, अपराधियों और गैर-कानूनी धंधा करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इस अभियान के दौरान डबवाली, कालांवाली और ओढां पुलिस की टीमें पूरी तरह से चौकस व सतर्क नजर आईं। उन्होंने चप्पे-चप्पे पर अपनी नजरें जमाई रखीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस सीलिंग प्लान का मुख्य उद्देश्य जनता में पुलिस के प्रति सुरक्षा की भावना और अधिक विश्वास पैदा करना है। इससे भविष्य में अपराधों की पुनरावृत्ति को रोकने में सहायता मिलेगी। Traffic Rules

विशेष चेकिंग और गश्त का आयोजन | Sirsa News

अभियान के तहत जिला पुलिस ने चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से नाकाबंदी और चैकिंग की। पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर अपराधियों के नापाक इरादों पर पानी फेरने का प्रयास किया। इस दौरान, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराई जा सके। इससे नागरिकों ने अपने आपको अधिक सुरक्षित महसूस किया।

चार घंटे तक चला चैकिंग अभियान | Dabwali News

यह अभियान करीब 4 घंटों तक चला, जिसमें सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त और नाकाबंदी की। महिला पुलिस कर्मियों को भी इस अभियान में शामिल किया गया। अभियान के दौरान, सभी राइडर और पीसीआर निरंतर गश्त में रहे। सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने एरिया में गश्त और चैकिंग की। इस दौरान 770 वाहनों की जांच की गई, जिसमें यातायात प्रभारी डबवाली, कालांवाली और महिला थाना पुलिस डबवाली द्वारा विभिन्न मोटर वाहन अधिनियम के तहत 35 वाहनों का चालान किया गया। चालान के अंतर्गत ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, लाइन चेंज, रॉग पार्किंग, सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट, और बिना पैटर्न नंबर प्लेट जैसी श्रेणियाँ शामिल थीं। Sirsa News