नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के संचालक अमृतपाल (Amritpal Singh) की तलाश में पुलिस नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरत रही है। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली पीसी मीना ने शनिवार को बताया कि खालिस्तान समर्थक को लेकर देशभर में अलर्ट जारी हो चुका हैं। इसके अंतर्गत पीलीभीत- नेपाल बार्डर पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा से ागे हजारा और माधोटांडा थाना क्षेत्र में पर चौबीस घंटे गहन निगरानी कराई जा रही है। वहीं अमृतपाल सिंह की तलाश में भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। सोनौली बॉर्डर पर अमृतपाल और पपलप्रीत के पोस्टर (Poster) लगाए गए हैं। सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। भारत से नेपाल (Nepal) आने जाने वाले वाहनों और यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। वहीं होटलों, बस पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी है।
यह भी पढ़ें:– Amritpal Singh के Father ने बता दिया भगोड़े बेटे का ठिकाना?
बार्डर क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग
बार्डर क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित पुलिस कप्तानों को सतर्कता व चेकिंग के निर्देश दिए हैं। रामपुर जिला में बिलासपुर और पीलीभीत में पूरनपुर थाना क्षेत्र में अमृतपाल समर्थक चिन्हित कर सूची बनाई जा रही है। इन दिनों थाना क्षेत्रों पर विशेष निगरानी शुरू हो गई है। नेपाल सीमा खुली हुई है। आवाजाही पर कोई रोक नहीं है इसलिए आकस्मिक चेकिंग हर व्यक्ति की कराई जा रही है।
अमृतपाल मामले में जम्मू से दम्पति को लिया हिरासत में
जम्मू। ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के लिए जारी छापेमारी के क्रम में पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में रणबीर सिंह पुरा से उसके करीबी सहयोगी के कथित संबंधों के आरोप में दम्पति को हिरासत में लिया है। जम्मू पुलिस ने शनिवार को एक संदेश में कहा, ‘आरएस पुरा निवासी अमरीक सिंह और उसकी पत्नी सरबजीत कौर को हिरासत में लिया गया है। साथ ही दोनों को आगे कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया।’ दंपति को कथित तौर पर पापलप्रीत सिंह (अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी) के साथ संबंध होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।