अव्यवस्था में सुधार के लिए उठाएंगे सख्त कदम

Hanumangarh News

नगर परिषद आपके द्वार अभियान का तीसरा दिन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद आपके द्वार अभियान (Municipal Council Your Door Campaign) के तीसरे दिन सभापति सुमित रणवां ने नगर परिषद के अमला सहित जंक्शन शहर के मुख्य बाजार, कॉलोनियों, आवासीय क्षेत्र सहित अन्य मार्गों का निरीक्षण कर आमजन की समस्याएं सुनीं। सभापति ने मुख्य बाजार से निरीक्षण शुरू कर लालाजी बालाजी मार्केट में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सावन कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया। कॉलोनी निरीक्षण के दौरान नालियों की सफाई न होने सहित अन्य समस्याएं कॉलोनीवासियों ने सभापति के समक्ष रखी। सभापति ने तुरंत प्रभाव से समस्या निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। Hanumangarh News

सभापति ने मुख्य बाजार में नालियों के ऊपर दुकानदारों की ओर से किए गए कब्जे को हटवाने के निर्देश दिए गए। दुकानों का कचरा सडक़ के बीचों-बीच एकत्र करने पर दुकानदारों को पाबंद किया कि कचरे को कचरा पात्र में ही डालें ताकि शहर स्वच्छ रहे। सभापति रणवां ने कहा कि दुकानदारों की अव्यवस्था के कारण शहर के नागरिकों को समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा, चाहे नगर परिषद को सख्त कदम क्यों न उठाने पड़ें।

सभापति सुमित रणवां ने बताया कि नगर परिषद आपके द्वार अभियान के तहत नियमित रूप से वार्डों का निरीक्षण किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य गली-मोहल्लों में पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित समाधान करवाना है। इस मौके पर एक्सईएन कर्मचन्द अरोड़ा, नोडल अधिकारी देवेन्द्र कौशिक, जेईएन विनोद पचार, धीरज कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रमनदीप कौर, डीपीएम आंचल फुटेला, प्रकाश तंवर, नारायण नायक, सुरेन्द्र बंसल, अश्विनी नारंग आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Air India Express : दिल्ली हवाई अड्डे पर अफरातफरी! ये है बड़ा कारण!