गैर पंजीकृत कारोबारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई | Bulandshahr News
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। खाद्म सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को लगाये गये विशेष पंजीयन शिविर में चालीस लोगों ने विभाग में पंजीकरण (Registration) कराया। स्याना रोड स्थित गौरव अग्रवाल एडवोकेट के कार्यालय पर लगाये गये शिविर में खाद्म सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने आवेदकों के पंजीयन प्रपत्र स्वीकार कर लाइसेंस जारी किए। उन्होंने बताया कि अभी काफी कम कारोबारियों ने पंजीकरण कराया है जबकि विभागीय नियमानुसार चाट पकौड़ी टिक्की गोलगप्पे फल सब्जी लस्सी जूस पेठा खोमचे वालों को भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। कैंप समाप्त होने के पश्चात गैर पंजीकृत कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। Bulandshahr News
गैर पंजीकृत कारोबारियों को छः महीने की जेल और दो लाख रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राशन डीलरों को भी विभाग में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इस अवसर पर व्यापारी सुरक्षा फोरम के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल एडवोकेट , हेमंत गुप्ता शिवम् गर्ग मनोज गुप्ता शिवकुमार गुप्ता दीपक गुप्ता आरिफ सैफी सुशील कुमार अग्रवाल लवली, देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, आदि मौजूद रहे। गौरव अग्रवाल एडवोकेट ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– विजय संकल्प लेकर जनता के बीच जाएं कार्यकर्ता : चंद्रशेखर