जीडीए अपर सचिव ने जोन -4 अंतर्गत हरसांव में अवैध निर्माण बिल्डिंग को कराया किया सील | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने जोन-4 का निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को सील कराया। मंगलावर को जीडीए वीसी अतुल वत्स निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। Ghaziabad News
प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 एवं अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खसरा संख्या-687 मि व 687/1, ग्राम-हरसांव, निकट-शास्त्रीनगर, में नितिन कुमार शर्मा एवं रवि कुमार शर्मा द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये करीब 250.00 वर्ग मी में भूतल पर कॉलम खडे किये जाने पर 24 अप्रेल 2024 को सीलिंग की कार्यवाही की गयी थी, परन्तु निर्माणकर्ता के जरिए हठधर्मिता अपनाते हुए, सील तोड़कर परिसर में पुनः किये जा रहे अवैध निर्माण को प्रवर्तन जोन-4 की टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में में पुनः विधिवत् सीलिंग की कार्यवाही की गयी है। और सख्त निर्देश जारी किए गए है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य न कराया जाये। दोबारा ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। Ghaziabad News
उन्होंने कहा कि जोन से सम्बन्धित सभी सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता और सुपरवाईजर को भी पैनी नजर रखने के निर्देश जारी किए गए है। वह प्रतिदिन निगरानी रखते हुए, यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न हो। कहा कि प्राधिकरण के जरिए लगातार अवैध निर्माण कर्यों के खिलाफ कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेंगी। कहा कि निर्माणकर्ता गाजियाबाद़ विकास प्राधिकरण क्षेत्रार्न्तगत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण करें । उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कोई भी ऐसी निर्माण की जा रही सम्पत्तियों में खरीदारी न करें। अन्यथा बड़ा नुक़सान उठाना पड सकता है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– गंडासी से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट