पराली जलाने वाले किसानों पर होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई : डीएसपी

Jalandhar News
पराली जलाने से रोकने के लिए 243 अधिकारी नियुक्त

थाना प्रभारियों के नेतृत्व में शुरू किया विशेष अभियान | Strict Action

अबोहर(सचकहूँ-सुधीर अरोड़ा)। पराली जलाने से बढते प्रदूषण के मद्देनजर पंजाब सरकार ने (Strict Action) अब पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है, पुलिस विभाग को भी निर्देश हैं कि पराली जलाने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। यह बात अबोहर के डीएसपी राहुल भारद्वाज ने कही। उन्होंने बताया कि अबोहर में पराली जलाने वाले के संबंध में तीन मामले भी दर्ज किए गए हैं, और पुलिस विभाग की अलग-अलग टीमें हर जगह पर नजर बनाए हुए हैं। जहां कहीं भी पराली जलती दिखी वहीं तत्काल कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी राहुल भारद्वाज ने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण बहुत अधिक दूषित हो रहा है, जो लोगों की सेहत पर बेहद बुरा असर डाल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी को भी ये इजाजत नही है कि वो अपनी सुविधा के लिए दूसरों की जिंदगियों से खेले।

सभी के मानवाधिकार हैं, जिसका हनन नही होने दिया जाएगा और न ही किसी को पर्यावरण को प्रदूषित करने दिया जाएगा। राहुल भारद्वाज ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारियों के नेतृत्व में इस विशेष अभियान को चलाया जा रहा है, और इसकी खास मॉनीटिरिंग भी की जा रही है। राहुल भारद्वाज ने लोगों से भी अपील की है कि अगर वे अपने आस पास पराली जलते देखें तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने की जिम्मेवारी हम सभी की है।

लोगों की सेहत के लिए खतरनाक है प्रदूषण, दुर्घटनाओं का भी डर

  • डीएसपी राहुल भारद्वाज ने बताया कि पराली को जलाने से जो धुआं उठता है
  • वो पर्यावरण में न केवल जहर घोल रहा है,
  • बल्कि लोगों की सेहत से भी बुरी तरहं से खिलवाड़ कर रहा है।
  • उन्होंने बताया कि इसके अंदर छिपे जहरीले कण बहुत तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेते हैं,
  • खासकर बच्चे एवं बुजुर्गों औरÞ वो लोग जिन्हें सांस की तकलीफ है,
  • उन्हें ये धुंआ तेजी से अपनी चपेट में लेता हैं। बच्चे जहां इससे बीमार हो जाते हैं
  • वहीं सेंसटिव लोगों की तो जान तक को इससे खतरा पैदा हो जाता है।
  • इसी तरहं धुंए की वजह से सड़कों पर दुर्घटनाओं की संभावना भी काफी बढ़ जाती है।
  • ऐसे में पराली को आग लगाने से रोकना बेहद जरूरी है और इसे हम रोकेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।