अवैध निर्माण के उत्तरदायी कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई : राजेश कुमार 

Ghaziabad News
Ghaziabad News : अवैध निर्माण के उत्तरदायी कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई : राजेश कुमार 

जीडीए सचिव राजेश कुमार ने इंटीग्रेटिड सोसायटियों का खुद निरीक्षण,अवैध कमिर्शियल निर्माण होता देख भड़के | Ghaziabad News

  • प्राधिकरण की जनता से  अपील: भवन, प्लॉट, सॉप (कमर्शियल) लेने से पहले प्राधिकरण व  अन्य जगह से यह जरूर जाँच कर  लें  कि वह अवैध निर्माण तो नहीं है।

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी अतुल कुमार वत्स खुद भी और अन्य विश्वसनीय  अधिकारियों के जरिए जनपद में हो रहे निर्माण पर पैनी नजर बनाए हुए है। इसी क्रम  में जीडीए सचिव राजेश कुमार ने रविवार को एनएच-09 स्थित विकसित की जा रही सभी सात  इंटीग्रेटेड सोसायटियों का खुद मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। जीडीए सचिव ने क्रॉसिंग रिपब्लिक, अंसल, आदित्य वर्ल्ड सिटी, जयपुरिया, समग और नीति श्री (शौर्य पुरम) का स्थलीय निरीक्षण किया। Ghaziabad News

आदित्य वर्ल्ड सिटी के मुख्य मार्ग, 45 मीटर रोड पर बाईं तरफ कई जगह अवैध कमर्शियल निर्माण होता पाया गया।  जीडीए सचिव राजेश कुमार ने बताया कि आदित्य वर्ल्ड सिटी के मुख्य मार्ग, एनएच -09  से 45 मीटर अंदर जाने वाली रोड पर लेफ्ट हैंड साइड में पिछले दो माह में कई अवैध  व्यावसायिक निर्माण हो गए। भविष्य में इन निर्माण की वजह से इस रोड पर जाम लगेगा । इस रोड पर आगे जो भी टाउनशिप विकसित हो रही हैं,भविष्य में  उनकी एंट्रेंस में ही जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि संबंधित जोन-5 को निर्देशित किया गया है कि तत्काल इस पर कार्रवाई करें। बताया कि जीडीए  वीसी अतुल कुमार वत्स सख्त निर्देश है कि  कि जिन भी कर्मियों की अवैध निर्माण कराने में  संलिप्तता हो, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाए। Ghaziabad News

और अनधिकृत व्यावसायिक निर्माण को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने बताया कि इसमें  प्रथम दृष्टया क्षेत्रीय कर्मियों की संलिप्तता प्रतीत होती है। उन्होंने तत्काल  जीडीए के  जोन -5 अंतर्गत हो रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण में उत्तरदायी कर्मचारियों, अधिकारियों के खिलाफ निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही हेतु कार्रवाई के लिए संस्तुति भेजने कही  है। उन्होंने कहा कि जनपद में कही भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अवैध निर्माण कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि भवन ,प्लॉट ,सॉप (कमर्शियल) लेने से पहले प्राधिकरण व  अन्य जगह से यह जरूर जाँच करके देख लें  कि वह अवैध निर्माण तो नहीं है। क्योकि ऐसे अवैध निर्माण को जीडीए प्रवर्तन दस्ता ध्वस्त कर देगा। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोगों की हुई मौत