हिसार में दलित स्कूली बच्ची का मुँह काला करने पर सरकार का सख़्त कदम

Education Minister Kanwarpal Gurjar

 स्कूल के खिलाफ हुई एफआईआर

(Education Minister Kanwarpal Gurjar)

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हिसार में एक दलित छात्रा का स्कूल में (Education Minister Kanwarpal Gurjar)  मुंह काला करने की घटना पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने एक्शन लेते हुए स्कूल पर एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश देकर मामले की जाँच शुरू करवा दी है। मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुर्जर ने कहा कि, ‘मैंने मामले पर संज्ञान लिया है, जो हुआ है वह नितांत गलत है। उन्होंने कहा कि स्कूल के खिलाफ कार्रवाई कर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है।

सरकारी स्कूलों में ड्रॉपआउट के विषय पर बोले शिक्षा मंत्री

  • सरकारी स्कूलों में ड्रॉपआउट न हो इसके लिए सरकार के प्रयास जारी हैं।
  • लड़कियों के लिए अलग से बसें चलाई जा रही है उसे काफी हद तक समस्या का समाधान होगा।
  • शिक्षा मंत्री ने कहा कि वहीं यदि बेटियों को दूर से बसों पर आना-जाना पड़ता है
  • तो उन्हें चार रुपए प्रति किलोमीटर सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।

सरकारी स्कूलों के अपग्रेडेशन के पर बोले शिक्षा मंत्री (Education Minister Kanwarpal Gurjar)

शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियमों के अनुसार स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा। खासतौर पर मेवात में अगर स्कूल अपग्रेडेशन के लिए नियमों में थोड़ी बहुत ढील देनी पड़ी तो ढील दी जाएगी ताकि वहां पर ज्यादा से ज्यादा शिक्षा मिल सके।

एनआरसी पर बोले कंवरपाल गुर्जर

वहीं एनआरसी पर कमेंट देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह बहुत अच्छा काम है, मैं सरकार को बधाई देता हूं इसके पहले जरूरत थी पाकिस्तान बांग्लादेश में बड़ी संख्या में हिंदू होते थे लेकिन अब नहीं है दूसरे देश में हिंदू सिख ईसाई इनकी स्थिति काफी खराब है। सरकार ने मानवतावादी फैसला लिया है, मैं इस फैसले की सराहना करता हूं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।