Food Safety Team Raid : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। खाद्य सुरक्षा दल (Food Safety Team) की टीम ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा के नेतृत्व में जंक्शन में संगरिया रोड स्थित रिद्धेश्वर स्वीट्स की जांच की। गुरुवार को जंक्शन की सब्जी मण्डी के नजदीक स्थित हलवाई की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने से युवक की हालत बिगडऩे का मामला सामने आने के बाद विभाग ने जांच की तो यह बात सामने आई कि उक्त हलवाई ने रिद्धेश्वर स्वीट्स से कोल्ड ड्रिंक खरीदी थी। इसके अलावा चिकित्सा विभाग को कंट्रोल रूम के जरिए भी रिद्धेश्वर स्वीट्स पर एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री की बिक्री की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान रिद्धेश्वर स्वीट्स पर कोल्ड ड्रिंक के अलावा बिस्किट भी एक्सपायरी डेट के मिले। Hanumangarh News
यह सामग्री विभाग की ओर से मौके पर ही नष्ट करवाई गई। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि गुरुवार को शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक बालक जंक्शन में सब्जी मण्डी के नजदीक स्थित जयराम दास हलवाई की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद बेहोश हो गया। शिकायत पर गुरुवार को ही खाद्य सुरक्षा दल ने जयराम दास हलवाई की दुकान से थम्स अप कोल्ड ड्रिंक का सैम्पल लिया। जांच में यह बात सामने आई कि जंक्शन में संगरिया रोड स्थित रिद्धेश्वर स्वीट्स से जयराम दास हलवाई की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई हुई थी।
एक्सपायरी डेट के बिस्किट करवाए नष्ट | Hanumangarh News
इसके अलावा विभाग को कंट्रोल रूम पर भी शिकायत प्राप्त हुई कि रिद्धेश्वर स्वीट्स पर भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक व अन्य सामान पड़ा हुआ है। इस पर एफएसओ की टीम के साथ शुक्रवार को रिद्धेश्वर स्वीट्स की जांच की गई। जांच में काफी मात्रा में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक व अन्य सामान रिद्धेश्वर स्वीट्स पर पाया गया। जो सामान प्रतिष्ठान मालिक की ओर से कंपनी को वापस किया जा सकता है, उसे छोडक़र अन्य एक्सपायरी सामान नष्ट करवाया गया। इस संबंध में प्रतिष्ठान संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा। एक्सपायरी होने के बाद भी सामान नहीं उठाने पर संबंधित कंपनी को भी नोटिस जारी किया जाएगा।
मौके से शिकायत के आधार पर सॉस का सैम्पल भी लिया गया है। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने कहा कि बड़े शादी-समारोह में एक्सपायरी डेट आदि की जांच नहीं की जाती। इस संबंध में प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि वेंडर्स की ट्रेनिंग करवाई जाए। विभाग की ओर से वेंडर्स की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी। इस तरह की गतिविधि सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आमजन भी कोई भी खाद्य सामग्री खरीदने से पहले उस पर अंकित तारीख आदि की जांच करे। उधर, प्रतिष्ठान मालिक विजय पेशवानी के अनुसार एक्सपायरी हुए सामान की बिक्री नहीं की जाती। एक्सपायरी सामान वापस कंपनी को भेज दिया जाता है। कुछ लोग झूठी शिकायतें कर रहे हैं। Hanumangarh News
Agnipath scheme : अग्निपथ योजना को लेकर सरकार की आई बड़ी अपडेट!