आवारा सांड सीए की कार पर कूदा, पत्नी और बेटे की आंख में घुसा कांच

Panipat News
आवारा सांड सीए की कार पर कूदा, पत्नी और बेटे की आंख में घुसा कांच

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। शहर में घूम रहे आवारा पशुओं से आम जनता परेशान है और कई बार निगम के अधिकारियों से और शहर के नेताओं से इन पर लगाम लगाने के लिए कई बार गुहार लगा चुकी है लेकिन नतीजा जीरो ही सामने आ रहे हैं। शहर में घूम रहे इन आवारा पशुओं के कारण कई लोग घायल भी हो चुके हैं और एक बुजुर्ग एक नौजवान की जान भी जा चुकी है। Panipat News

मंगलवार रात भी 2 सांड लड़ाई करते हुए सीए की कार के सामने आ गए। इसके बाद एक सांड कार के ऊपर कूद गया। जिसके बाद शीशा टूट गया और आगे बैठी महिला और बच्चे के आंख में कांच के टुकड़े चले गए।तकलीफ होने के बाद दोनों को तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद दोनों को छुट्‌टी दे दी। उन्हें आंखों में दवाई डालने की सलाह दी गई है।सेक्टर-25 में हनुमान मंदिर के पास टर्न लेते ही काफी अंधेरा था। तभी सामने से काला रंग का सांड भागता हुआ आया और गाड़ी पर कूद गया। वह शीशे के जरिए कार के अंदर आ गया। इसके बाद वह बाहर निकलकर भाग गया। पत्नी और बेटे की आंख में कांच के टुकड़े चले गए। बेटे के मुंह पर भी चोट आई है।

मॉल में घूमकर घर जा रहे थे

CA एसोसिएशन के पूर्व प्रधान उअ अंकुश बंसल ने बताया कि वह सेक्टर 29 का रहने वाला है। 11 जून की रात वह अपनी पत्नी नेहा और 11 वर्षीय बेटे अर्जुन के साथ मित्तल मेगा मॉल आया था। यहां घूमने के बाद वह रात को घर वापस लौट रहा था।

लोगों ने कार से बाहर निकाला

आसपास के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। इसके बाद उसने भाई को कॉल कर मौके पर बुलाया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने पत्नी और बेटे की आंख से कांच के टुकड़े निकाले।

घटनास्थल पर अंधेरा था

अंकुश ने बताया कि जहां यह हादसा हुआ, वहां बिल्कुल अंधेरा था। स्ट्रीट लाइट भी नहीं चल रही थी। वहां एक भी लाइट नहीं लगी हुई। वहां इतना ट्रैफिक निकलता है, बावजूद इसके वहां लाइट नहीं लगाई गई। अगर उउळश् कैमरे भी लगे होते तो अंधेरा होने की वजह से यह घटना उसमें कैद नहीं होती। Panipat News

Haryana News: ‘ बालक ‘ गाँव की बेटी व देश की पहली महिला ने छुई एवरेस्ट की चोटी