आंधी ने फसलों को किया तार-तार

storm

जनप्रतिनिधि व जिला कलेक्टर ने भी मौके पर किया फसलों के विभत्स दृश्य का अवलोकन

तारानगर, सच कहूँ न्यूज। क्षेत्र में कल आए भयंकर तुफान की वजह से तारानगर व आसपास के क्षेत्र में फसलो को भारी नुकसान पहूंचा है। किसानों की (storm) चना, सरसो, जौ व गेंहू की फसलें तहस नहस हो गई । मिली जानकारी के अनुसार जिन किसानो ने फसल काटकर एक जगह एकत्रित कर रखी थी उनकी फसल का ही पता नहीं कि कहां चली गई तो वहीं जो फसल अभी तक काटी नहीं गई थी वो भी जड़ सहित कहां उड़ कर चली गई। बेचारा किसान प्रकृति द्वारा तहस नहर की गई फसल को देखकर रोते रोते नहीं थम रहा है।

गांव सोमसीसर के मोहरसिंह सहारण ने बताया कि साहवा, सोमसीसर, पुनसीसर, रैयाटुण्डा ढाणी माना, बनीयाला, पिथाणा सहित सभी (storm) गांवों में इस तुफान में अपना जोरदार कहर बरपाया। तुफान के इस कहर के बाद खराब हुई फसलों का अवलोकन करने व ग्रामीणो का दर्द सुनने के लिये पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, किसान नेता तिलोकाराम कस्वां, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानियां, लोकसभा चुनाव से वर्तमान कांग्रेस उम्मीदवार रफीक मण्डेलिया जिला कलेक्टर संदेश नायक मौके पर पहुंचे ।

किसान नेता तिलोकाराम कस्वां ने बताया कि जिला कलेक्टर ने मौके का निरीक्षण कर लिया है व कृर्षि पर्यवेक्षक व पटवारीयों को निर्देश भी दिये है कि प्रत्येक किसान के खेत में जाकर खराबे व नुकसान का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने भी गांवों में सम्पर्क कर किसानों को ढांढस बंधवाया और बताया कि सरकार किसानों के साथ है उनको खराब हुई फसल का मुआवजा दिलवाने के हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे ।

किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग की

तारनगर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्यासी रहे राकेश जांगिड़ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को भी एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें तारानगर क्षेत्र में हर किसान के खेत में अधिकारी व कर्मचारी भेजकर नुकसान का जल्द से जल्द निरीक्षण करवाकर उचित मुआवजा देने की कर्यवाही करने की बात कही। ज्ञापन में लिखा कि इस प्राकृति असहनीय क्षति होने की वजह से क्षेत्र में कसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे ।

भंयकर तुफान से गौशाला का गिरा टीन शैड, बड़ा हादसा टला

सादुलपुर। बीते रोज भंयकर काली पीली तेज आंधी के साथ आये तुफान के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग चूरू सादुलपुर पर स्थित गांव रतनपुरा की गौरक्ष गौगाजी गौशाला में लाखों रुपए की लागत से बना टीन शैड के गिरने से करीबन 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया। मगर गनिमत ये रही की जिस दिशा से तुफान आया उसी दिशा में गायें न होने के कारण टीन शैड अलग जाकर गिरा, वरना अर बड़ा नुकसान हो सकता था। इसी प्रकार बीते रोज आई तेज आंधी एवं तुफान के कारण अनेक स्थानों पर बिजली के पोल, तार टुटकर गिरने के कारण कस्बा सादुलपुर शहर का आधा हिस्सा रातभर अंधेरे के आगोस में डुबा रहा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।