सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे : केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक समेत कई अफसर मौजूद हैं। बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि सभी दल मिलकर शांति का प्रयास करेंगे। दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक समेत कई अफसर मौजूद हैं। नागरिकता कानून संशोधन CAA को लेकर शुरु हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब खतरनाक मंजर अख्तियार करता जा रहा है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई।
दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में तीसरे दिन भी पत्थरबाजी और हिंसक प्रदर्शन जारी है। आज सुबह ही कुछ इलाकों में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। रविवार से शुरू हुई हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एहतियात के तौर पर पांच मेट्रो स्टेशन, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार बंद कर दिए हैं। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी पार्टियों के प्रतिनिधि की आज दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है।
5 मेट्रो स्टेशन और स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में हुई हिंसा के कारण कई मेट्रो स्टेशन आज बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी इनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद करने का फैसला किया है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद है। दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
CAA समर्थक भी हुए हिंसक, मीडिया के कैमरे बंद कराए
- मौजपुर और जाफराबाद में हिंसा के तीसरे दिन CAA समर्थकों ने भी अब मीडिया को कवरेज से रोक रहे हैं।
- सोमवार रात भड़की हिंसा के बाद इलाके में जबर्दस्त खौफ पसरा हुआ है।
- मौजपुर की हिंदू बहुल कॉलोनिया में रात भर लोग जगे रहे।
- कुछ लोगों सड़कों पर कुर्सियां डाल कर चौकीदारी करते रहे।
- ब्रह्मपुरी में रातभर गोलियों की आवाजें सुनी गईं।