- गिरे हुए छोटे-छोटे पत्थर के टूकड़ों को देखने उमड़े लोग, दो कारों के शीशे टूटे
YamunaNagar, SachKahoon News: गत रात्रि जिला के लोगों ने आसमान से तारे टूटते हुए देखे। इसके बाद धरती पर छोटे छोटे पत्थर के टूकड़े गिरे। लोगों ने सोचा कि आसमानी उल्का पिंड है। यह पत्थर के टूकड़े खडी कारों पर गिरने से कारों के शीशे टूट गये व कारों में खरोचे आ गई। गांव सुढल वासी इन पत्थरों को लैब से टेस्ट करवाने की बात कर रहे है गत रात्रि जिला के गांव सुढल में हैरान करने वाला दृश्य देखा। आसमान में रंग बिरंगी दिखाई देने वाली लाइटे अचानक छोटे-छोटे पत्थर के टूकडों मे खड़ी कार के शीशे पर गिरकर शीशा चकनाचूर हो गया। इसके साथ ही जमीन पर छोटे-छोटे पत्थर भी गिरे, जिन्हें गांव वासी उल्कापिंड समझ रहे है व उन्हें जांच के लिये लैब भेजा जा रहा है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि उल्कापिंड है या कुछ अन्य। पत्थरों के गिरने से एक कार के शीशे टूटे है, व एक कार में खरोच आई है। कार मालिक रवि व ईश्वर ने बताया कि उन्होने ऐसा करिशमा पहली बार देखा है। गांव वासी इस दृश्य को देखकर सहम गये थे। आसमान से गिर रहे पत्थर को छूने से सभी गांववासी डर रहे थे। गांव वासी कुछ लोगों ने गिरे हुये पत्थरों को लैब में भेजकर टैस्ट करवाये जाने की बात कही है,ताकि सच्चाई का पता चल सके।