पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। हलवाई हट्टा बाजार में खरीदारी के लिए आई महिला के कपड़े के थैले को काटकर एक लाख रुपये चुरा लिए। पीड़ित महिला को चोरी का तब पता चला जब वह दुकानदार को सामान की पेमेंट करने लगी। महिला ने स्वजनों के साथ मिलकर चोरों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की, जिनमें चोर दिखाई नहीं दिए।
आसन खुर्द गांव की मंजू ने पुलिस को शिकायत दी कि छह और सात फरवरी को उसके भतीजे और भतीजी की शादी है। इसकी तैयारी में परिवार जुटा है। चार दिसंबर को वह अपने पिता कंवर सिंह और माता शिक्षा देवी के साथ हलवाई हट्टा बाजार में आई थी। उन्होंने बर्तन खरीदे और पेमेंट कर दी। इसके बाद वे दूसरी दुकान पर गए और खरीदे गए सामान की 50 हजार रुपये पेमेंट कर दी। फिर वे कपड़ों की दुकान पर गए और कपड़े खरीदे। पेमेंट करने लगे तो थैला कटा था। जिसमें रखी पालीथिन नहीं था। पालीथिन में 50-50 हजार की दो गड्डी थी। एक लाख रुपये चोरी कर लिए गए थे। जबकि एक अन्य पालीथिन में 50 हजार रुपए और रखे थे। ये रुपये बच गए। थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।