कोरोना वैक्सीन के जल्दी आने और रिलायंस की एजीएम में बड़ी घोषणाओं की आशा में शेयर बाजार झूमे

Stock Market, Sensex

मुंबई। कोरोना वैक्सीन की रिपोर्ट और रिलायंस एजीएम में बड़ी घोषणाओं की उम्मीदों के बीच देश के शेयर बाजारों ने बुधवार को लंबी छंलाग भरी। बीएसई का सेंसेक्स आज 282 अंक ऊंचा खुलकर फिलहाल 36730 अंक पर 700 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 10802 अंक पर 195 अंक ऊपर है। अमेरिका में मॉडर्ना इंक के कोरोना वायरस की वैक्सीन के पहले दो परीक्षण हो चुके हैं ।

Stock Market: Sensex higher first 38260

रिपोर्ट है कि इस परीक्षण के परिणाम से वैज्ञानिक खुश हैं। अब इस वैक्सीन का अंतिम परीक्षण होना है। रिलायंस की आज एजीएम है जिसमें बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है। बीएसई में रिलायंस का शेयर 1959 रुपये पर दो प्रतिशत से अधिक ऊपर है। देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के तिमाही नतीजे आज आने वाले हैं। इन्फोसिस के शेयर में दो फीसदी से अधिक की तेजी बनी हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।