मुंबई। देश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर 21 दिवसीय राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बढ़ाये जाने की आशंका में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार सोमवार को गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके कारण बीएसई का सेंसेक्स 469.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 118.05 अंक टूट गया। बीएसई का सेंसेक्स 469.60 अंक गिरकर 30690.02 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 118.05 अंक फिसलकर 8993.85 अंक पर रहा।
इस दौरान बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का दबाव कुछ कम रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.93 प्रतिशत उतरकर 11268.08 अंक पर और स्मॉलकैप 0.46 प्रतिशत लुढ़ककर 10246.27 अंक पर रहा। बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में टेलीकॉम 4.82 प्रतिशत और कैपिटल गूड्स 3.60 प्रतिशत प्रमुख है। गिरावट में रहने वालों में रियलटी 4.92 प्रतिशत, सीडी 3.71 प्रतिशत और वित्त 2.71 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। बीएसई में कुल 2601 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1202 बढ़त में और 1184 गिरावट में रहे जबकि 215 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार लाल निशान में खुले जबकि यूरोपीय बाजार बढ़त में रहे। इस दौरान एशियाई बाजार मिश्रित रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.90 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 2.24 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.38 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्केई 2.33 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.88 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.49 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।