सेंसेक्स 750 अंक उछला

Stock Market

बाजार में चौतरफा लिवाली देखी गई (Stock Market)

मुंबई (एजेंसी)। पिछले सप्ताह की जबरदस्त गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का सेंसेक्स आज की शुरूआती कारोबार में 750 अंक उछल गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब सवा दो सौ अंक चढ़ गया।(Stock Market) बाजार में चौतरफा लिवाली देखी गई। सेंसेक्स पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 612.76 अंक की बढ़त के साथ 38910.05 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 39 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करता हुआ साढ़े सात सौ अंक से ज्यादा चढ़कर 39083.17 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय यह 38918.90 अंक पर था।

आईसीआईसीआई बैंक. एचसीएल टेक्नोलॉजी, ओएनजीसी, इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। निफ्टी भी 185.60 अंक चढ़कर 11387.35 अंक पर खुला और 11433 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय यह 159.60 अंक की बढ़त के साथ 11361.35 अंक पर था।

शेयर बाजार पर जारी रह सकता है कोरोना का दबाव

कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का संक्रमण बड़े पैमाने पर फैलने से पिछले सप्ताह सात फीसदी लुढ़कने वाला शेयर बाजार आने वाले सप्ताह में भी गिरावट में रह सकता है। एक तरफ घरेलू शेयर बाजारों के साथ ही विदेशी बाजारों पर भी कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी ओर देश में आर्थिक विकास दर के कमजोर आँकड़ों से भी निवेशक बाजार में बिकवाली कर सकते हैं। सरकारी आँकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विकास दर घटकर 4.7 प्रतिशत रह गयी जो करीब सात साल का निचला स्तर है।

विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्र के खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के आँकड़े इस सप्ताह जारी होने हैं। निवेशकों के रुख पर इन आँकड़ों का भी प्रभाव रहेगा। बीते सप्ताह सभी पाँच कारोबारी दिन बाजार में गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2,872.83 अंक यानी 6.98 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में शुक्रवार को साढ़े चार महीने के निचले स्तर 38,297.29 अंक पर बंद हुआ। अकेले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,448.37 अंक लुढ़क गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।