मुंबई (एजेंसी)। बैंकिंग, ऊर्जा और तेल एवं गैस समूहों की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को शुरूआती गिरावट से उबरते हुये पौने एक फीसदी की बढ़त में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 222.80 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 30,602.61 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.50 अंक अर्थात् 0.76 फीसदी चढ़कर 8,992.80 अंक पर पहुंच गया। लगातार दो कारोबारी दिवस गिरावट में रहने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौटी है।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई मिडकैप 1.42 फीसदी चढ़कर 11]578.31 अंक पर और स्मॉलकैप 1.71 प्रतिशत की बढ़त में 10543.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा करीब प्रतिशत चढ़े। (Recoup Share Market ) आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक टाइटन, एलएंडटी, सनफार्मा और नेस्ले के शेयर भी तीन फीसदी से पांच फीसदी के बीच चढ़े। आईटी और टेक समूहों में गिरावट रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।