Stock Market Update: शेयर बाजार नए शिखर पर

Share Market
Share Market: शेयर बाजार नए शिखर पर

मुंबई (एजेंसी)। Stock Market Update: अमेरिकी फेड रिजर्व के सितंबर से ब्याज दरों में कटौती शुरू करने की उम्मीद में विश्व बाजार में आई तेजी से स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार नौवें दिन चढ़कर नये शिखर पर पहुंच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 231.16 अंक की तेजी के साथ 82,365.77 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 83.95 अंक चढ़कर 25,235.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत मजबूत होकर 49,065.36 अंक और स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत उछलकर 56,021.55 अंक हो गया। Share Market

इस दौरान बीएसई में कुल 4045 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2221 में लिवाली जबकि 1709 में बिकवाली हुई, वहीं 115 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 41 कंपनियों में बढ़त जबकि नौ में गिरावट रही। बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 0.70, सीडी 0.43, ऊर्जा 0.13, एफएमसीजी 0.07, वित्तीय सेवाएं 0.31, हेल्थकेयर 1.41, इंडस्ट्रियल्स 0.60, आईटी 0.44, दूरसंचार 0.67, यूटिलिटीज 0.77,

ऑटो 0.58, बैंकिंग 0.16, कैपिटल गुड्स 0.52, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.29, धातु 0.21, तेल एवं गैस 0.39, पावर 0.56, रियल्टी 1.88, टेक 0.63 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.61 प्रतिशत मजबूत रहा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.31, जर्मनी का डैक्स 0.15, जापान का निक्केई 0.74, हांगकांग का हैंगसेंग 1.14 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.68 प्रतिशत चढ़ गया। Share Market

यह भी पढ़ें:– Chad Floods: चाड में बाढ़, 145 मरे