शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 1300 अंक और निफ्टी 350 अंक से ऊपर खुले

Stock Market Today

मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते हुए प्रकोप के बावजूद देश के शेयर बाजार मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ खुले। बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 1300 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 350 अंक ऊपर खुले। शेयर बाजार आज तीन दिन के बाद खुले। सेंसेक्स कारोबार की शुरूआत में शुक्रवार के 27590.95 अंक की तुलना में 28898.36 अंक पर 1307.41 अंकों की मजबूती के साथ खुला और फिलहाल 28742.84 अंक पर 1151.89 अंक ऊपर है। निफ्टी 360 अंक से अधिक ऊपर खुला और थोड़ा गिरकर 8412 अंक पर 328.20 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।