तूफानी तेजी के साथ खुले शेयर बाजार

Stock Market Closing
Stock Market Closing: शेयर मार्किट में टूटे सभी रिकॉर्ड, BSE कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार ₹306 लाख करोड़ के पार

मुंबई (एजेंसी)। एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बल पर घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लिवाली के बल पर तूफानी तेजी के साथ खुले। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50हजार अंक की ओर बढ़ते हुए 49919.34 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 14766.35 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 646अंकों की तेजी के साथ 49747.71अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 49919.34 अंक पर पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद यह 49485अंक के निचले स्तर तक लुढ़का। अभी सेंसेक्स 695.16अंको की बढ़त के साथ 49795.15अंक पर कारोबार कर रहा है। एनएस ई का निफ्टी भी 173अंको की तेजी लेकर 14702.50अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 14766.35अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया लेकिन बिकवाली से यह ,14638.85अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अभी यह 215.15अंको की तेजी लेकर 14744.30अंक पर कारोबार कर रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।