मुंबई (एजेंसी)। Share Market Update: अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी के दबाव में विश्व बाजार में आई गिरावट से हताश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से सोमवार को शेयर बाजार लुढ़क गया। बीएससी का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 450.94 अंक लुढ़ककर 78,248.13 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 168.50 अंक कमजोर होकर 23,644.90 अंक पर बंद हुआ। Stock Market
बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलजुला रुख रहा, जिससे मिडकैप 0.13 प्रतिशत चढ़कर 46,386.35 अंक हो गया जबकि स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत की गिरावट लेकर 54,789.44 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4267 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2636 में बिकवाली जबकि 1487 में लिवाली हुई वहीं 144 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी में 38 में गिरावट जबकि 11 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे। बीएसई के 15 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। Stock Market
इससे कमोडिटीज 1.16, सीडी 0.42, ऊर्जा 0.45, वित्तीय सेवाएं 0.44, इंडस्ट्रियल 1.32, यूटिलिटीज 0.12, आॅटो 1.36, बैंकिंग 0.92, कैपिटल गुड्स 1.84, धातु 1.89, पावर 0.78, रियल्टी 1.06 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.46 प्रतिशत की गिरावट में रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकवाली का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28, जर्मनी का डेक्स 0.23, जापान का निक्केई 0.96 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.24 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत की बढ़त में रहा। Stock Market
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में टाटा मोटर्स 2.24, टाइटन 1.62, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.55, टाटा स्टील 1.48, एसबीआई 1.41, एनटीपीसी 1.10, मारुति 1.08, एचडीएफसी बैंक 1.07, आईसीआईसीआई बैंक 1.01, इंफोसिस 0.97, रिलायंस 0.82, एलटी 0.72, भारती एयरटेल 0.64, पावर ग्रिड 0.39, टीसीएस 0.22 और नेस्ले इंडिया 0.07 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, जोमैटो 4.33, टेक महिंद्रा 2.04, एचसीएल टेक 1.97, सन फार्मा 1.10, इंडसइंड बैंक 1.09, एशियन पेंट 0.68 और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.13 प्रतिशत लाभ में रहे। Stock Market
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: झेलम एक्सप्रेस को जालंधर कैंट पर रोका