Share Market: शेयर बाजार में कोहराम, दो सप्ताह के निचले स्तर पर

Stock Market
Share Market: शेयर बाजार में कोहराम, दो सप्ताह के निचले स्तर पर

मुंबई (एजेंसी)। Share Market: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सितंबर में ब्याज दर में होने वाली संभावित कटौती की गति और आकार निर्धारित करने वाले रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की सतर्कता से विश्व बजाए में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1017.23 अंक अर्थात 1.24 लुढ़ककर दो सप्ताह के निचले स्तर 81,183.93 अंक पर आ गया। इससे पहले 23 अगस्त को यह 81,086.21 अंक पर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 292.95 अंक यानी 1.17 प्रतिशत का गोता लगाकर 24,852.15 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.41 प्रतिशत की गिरावट लेकर 48,504.84 अंक और स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत कमजोर होकर 55,977.86 अंक रह गया। Stock Market

इस दौरान बीएसई में कुल 4034 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2538 में बिकवाली जबकि 1409 में लिवाली हुई वहीं 87 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 42 कंपनियों में गिरावट जबकि आठ में बढ़त रही। बीएसई के सभी 20 समूहों में बिकवाली हुई। इससे दूरसंचार 3.23, कमोडिटीज 0.69, सीडी 0.87, ऊर्जा 2.09, एफएमसीजी 0.72, वित्तीय सेवाएं 1.47, इंडस्ट्रियल्स 1.41, आईटी 1.05, यूटिलिटीज 1.29, आॅटो 1.30, बैंकिंग 1.93, कैपिटल गुड्स 1.70, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.81, धातु 0.64, तेल एवं गैस 2.19, पावर 1.37, रियल्टी 0.86, टेक 1.22 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.58 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.37, जर्मनी का डैक्स 0.44, जापान का निक्केई 0.72 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.81 प्रतिशत टूट गया। हालांकि हांगकांग के हैंगसेंग में बढ़त रही। Stock Market

यह भी पढ़ें:– Punjab National Bank: पीएनबी के ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने बदल दिए ये नियम, जानिये…