शुरुआती कारोबार में गिरा शेयर बाजार

Stock Market Today

सेंसेक्स करीब 600 और निफ्टी 170 अंक टूटा

मुंबई। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में मंदी के संकेतों से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार औंधे मुंह नीचे आ गए। बाम्बे शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक गुरुवार के 38990.94 अंक की तुलना में आज 665.94 अंक टूटकर 38325 अंक पर खुला। शुरुआत के एक घंटे के कारोबार में सूचकांक ऊपर 38575.40 और नीचे 38299.12 अंक लुढ़कने के बाद फिलहाल 38537.12 अंक पर 453.82 अंक नीचे है। निफ्टी फिलहाल 11391 अंक पर 136.45 अंक नीचे है। इससे पहले यह ऊंचे में 11409.80 और नीचे 11332.85 अंक लुढ़का।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।