Share Market Crash: मुंबई (एजेंसी।) विश्व बाजार की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर कर्नाटक और गुजरात में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण मामले की पुष्टि होने से सहमे निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1258.12 अंक अर्थात 1.59 प्रतिशत का गोता लगाकर सात सप्ताह के निचले स्तर 77,964.99 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 388.70 अंक यानी 1.62 प्रतिशत लुढ़ककर 23,616.05 अंक पर बंद हुआ। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 2.44 प्रतिशत टूटकर 45,793.07 अंक और स्मॉलकैप 3.17 प्रतिशत कमजोर होकर 54,337.37 अंक रह गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4245 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3474 में गिरावट जबकि 656 में तेजी रही वहीं 115 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 43 कंपनियों में बिकवाली जबकि सात में लिवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे। विश्लेषकों के अनुसार, चीन में एचएमपीवी वायरस के प्रकोप के कारण तबाही मचने की खबरों के बीच भारत सरकार के कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के दो और गुजरात में एक मामले की पुष्टि किए जाने के बाद शेयर बाजार के निवेशकों ने सुरक्षित खेलना चुना और शेयर बाजार लुढ़क गया। Share Market Crash
बीएसई के सभी 21 समूहों के रुझान नकारात्मक रहे। इससे यूटिलिटीज 4.16, पावर 3.73, सर्विसेज 3.45, धातु 3.15, तेल एवं गैस 3.15, रियल्टी 3.06, ऊर्जा 3.03, कमोडिटीज 2.74, सीडी 2.49, एफएमसीजी 2.10, वित्तीय सेवाएं 2.24, हेल्थकेयर 0.84, इंडस्ट्रियल्स 2.97, आईटी 0.45, दूरसंचार 2.25, आॅटो 2.21, बैंकिंग 2.05, कैपिटल गुड्स 2.48, कंज्यूमर डयूरेबल्स 1.68, टेक 0.52 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.17 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24, जापान का निक्केई 1.47, हांगकांग का हैंगसेंग 0.36 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.14 प्रतिशत टूट गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.26 प्रतिशत बढ़ गया।