शेयर बाजार में तेजी जारी, अगले सप्ताह सतर्कता बरतने की सलाह

global market

 छोटी और मझौली कंपनियों में भारी बिकवाली देखी गई (global market)

(एजेंसी) वैश्विक बाजार के कोरोना वायरस के प्रभाव से उबड़ने की राह बढ़ने के साथ कदमताल कर तेजी के पथ पर अग्रसर घरेलू शेयर बाजार बीते सप्ताह खुदरा महंगाई में बढ़ोतरी और औद्योगिकी उत्पादन में गिरावट के दबाव के बावजूद बढ़त बनाने में सफल रहा। बीएसई का सेंसेक्स 116 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27.05 अंक की बढ़त हासिल कर पाए। दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स सप्ताहांत 115.89 अंक अर्थात 0.28 प्रतिशत बढ़कर 41257.74 अंक और एनएसई का निफ्टी 27.05 अंक उठकर 12113.45 अंक पर रहा।( global market) छोटी और मझौली कंपनियों में भारी बिकवाली देखी गयी जिसके कारण बीएसई का मिडकैप 1.53 प्रतिशत अर्थात 242.61 अंक उतरकर 15662.10 अंक पर और स्मॉलकैप 157.68 अंक उतरकर 14682.65 अंक पर रहा।

वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में कुछ सुधार देखा गया

बीते सप्ताह चीन में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित किए जाने की खबर के कारण वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में कुछ सुधार देखा गया था जिसका असर घरेलू बाजार पर भी हुआ था लेकिन इस वर्ष जनवरी में खुदरा महंगाई के छह वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के साथ ही थोक महंगाई में बढोतरी हुयी और दिसंबर 2019 में औद्योगिकी उत्पादन में गिरावट आने का असर हुआ और सेंसेक्स तथा निफ्टी की तेजी पर न:न सिर्फ ब्रेक लगा बल्कि छोटी एवं मझौली कंपनियों में भारी बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप गिरावट में आ गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।