शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 147 अंक, निफ्टी 41 अंक ऊपर

Sensex

मार्किट: एशिया के अधिकांश प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे (Sensex )

मुंबई (एजेंसी)। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव में कमी आने के साथ ही तेल की कीमतों में जारी गिरावट से  बने सकारात्मक रुख के बल पर वैश्विक स्तर पर हुई लिवाली के साथ कदमताल करते हुये (Sensex ) घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 147.37 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 41 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 147.37 अंक चढ़कर 41,599.72 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 40.90 अंक बढ़कर 12,256.80 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर देखा गया जिससे बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत चढ़कर 15,158.92 अंक पर और स्मॉलकैप 0.42 प्रतिशत उठकर 14,147.64 अंक पर रहा।

बीएसई में 2,729 कंपनियों में कारोबार हुआ

बीएसई में टेलीकॉम की 0.61 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल की 0.16 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर सभी समूह बढ़त में रहे। इसमें रियलटी में सबसे अधिक 1.86 प्रतिशत, धातु में 1.20 प्रतिशत और आॅटो में 0.81 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में 2,729 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,428 बढ़त में और 1,127 गिरावट में रहे जबकि 174 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार मिलेजुले खुले जबकि यूरोप और एशिया के अधिकांश प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.22 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.47 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.27 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.91 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत उतर गया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।