शेयर बाजार में तेजी जारी

Share Market
Share Market: खुदरा महंगाई और तिमाही नतीजे से तय होगी बाजार की चाल

मुंबई (एजेंसी)। कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान के मद्देनजर सरकार द्वारा राहत पैकेज दिये जाने की उम्मीद में बैंकिंग, आईटी और टेक समूह में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में गुरूवार को लगातार दूसरे दिन भी तेजी बनी रही। (Stock market ) बीएसई का सेंसेक्स 483.53 अंक बढ़कर 31863.08 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 126.60 अंक बढ़कर 9313.90 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा है जिससे बीएसई का मिडकैप 0.90 प्रतिशत बढ़कर 11671.25 अंक पर और स्मॉलकैप 1.35प्रतिशत उठकर 10785.04 अंक पर रहा।

  • गिरावट में रहने वालों में सीडी में सबसे अधिक 1.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।
  • बीएसई में कुल 2589 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1455 बढ़त में और 948 गिरावट में रहा ।
  • 186 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
  • वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार बढ़त में रहे।
  • यूरोपीय और एशियाई बाजार मिश्रित रूख देखा गया।

इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.17 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.2 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्कंई 1.52 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.35 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कास्पी 0.98 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।