Stock Market Crash News: मुंबई (एजेंसी)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले वर्ष ब्याज दर में केवल दो ही बार कटौती करने के संकेत से निराश विश्व बाजार में भारी गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से वीरवार को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 964.15 अंक अर्थात् 1.20 प्रतिशत का गोता लगाकर करीब तीन सप्ताह बाद 80 हजार अंक के मनावैज्ञानिक स्तर से नीचे 79,218.05 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 247.15 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,951.70 अंक पर आ गया। Stock Market Update
वहीं बीएसई का मिडकैप 0.30 प्रतिशत उतरकर 47,379.25 अंक और स्मॉलकैप 0.28 प्रतिशत फिसलकर 56,337.69 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई में कुल 4095 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2315 में बिकवाली जबकि 1680 में लिवाली हुई वहीं 100 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 36 कंपनियां लाल जबकि अन्य 14 हरे निशान पर रहीं।
पिछले चार दिन में 10.5 लाख करोड़ का लगा झटका | Stock Market Update
इसके चलते वीरवार को निवेशकों के शेयर बाजार में करीब 2.62 लाख करोड़ रुपये डूब गए। वहीं पिछले 4 दिन में निवेशकों की संपत्ति में करीब 10.5 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है। विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली और डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू 85 के पार जाने के चलते भी निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ। सबसे अधिक गिरावट आईटी शेयरों में देखने को मिली, जो अपने कारोबार के लिए अमेरिकी मार्केट पर काफी निर्भर है। इसके अलावा बैकिंग, आॅटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी तगड़ी मुनाफावसूली हुई।
विश्लेषकों के अनुसार, फेडरल रिजर्व ने वर्ष 2025 में केवल दो तिमाही में ब्याज दर में कटौती की उम्मीद जताई है, जो निवेशकों की तीन या चार कटौतियों से कम है। इससे पूरी दुनिया के बाजार में हाहाकार मच गया। साथ ही अमेरिका के 10-वर्षीय नोटों पर यील्ड बुधवार को सात महीने के उच्चतम स्तर 4.524 प्रतिशत पर पहुंच गया। इससे भी बाजार पर दबाव बढ़ा।
बीएसई में हेल्थकेयर की 0.89 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर अन्य 20 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 0.93, सीडी 0.69, ऊर्जा 0.48, एफएमसीजी 0.52, वित्तीय सेवाएं 1.05, इंडस्ट्रियल्स 0.95, आईटी 1.13, दूरसंचार 0.48, यूटिलिटीज 0.41, आॅटो 0.84, बैंकिंग 1.16, कैपिटल गुड्स 1.07, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.15, धातु 0.96, तेल एवं गैस 0.03, पावर 0.80, रियल्टी 0.77, टेक 1.05, सर्विसेज 0.47 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.20 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का रुझान नकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.21, जर्मनी का डैक्स 0.89, जापान का निक्केई 0.69, हांगकांग का हैंगसेंग 0.56 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36 प्रतिशत टूट गया। Stock Market Update
Earthquake: संयुक्त राष्ट्र में भयंकर भूंकप! हालात गंभीर, सरकार ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद!