मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर धातु, रियल्टी, तेल एवं गैस और पावर समेत 17 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार पिछले दिवस की गिरावट से उबरते हुए तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 212.88 अंक मजबूत होकर 59756.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 80.60 अंक चढ़कर 17736.95 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.44 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,151.71 अंक और स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,866.12 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3549 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1832 हरे जबकि 1586 लाल निशान पर रहे वहीं 131 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसी तरह एनएसई में 38 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष 12 में बिकवाली हुई। बीएसई में टेक और आईटी समूह की 0.48 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर 17 समूह तेजी पर रहे। इस दौरान धातु 3.02, रियल्टी 2.95, कमोडिटीज 1.37, ऊर्जा 1.14, हेल्थकेयर 0.69, इंडस्ट्रियल्स 0.60, दूरसंचार 1.07, यूटिलिटीज 1.85, बैंकिंग 0.57, कैपिटल गुड्स 0.73, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.71, तेल एवं गैस 1.39 और पावर समूह के शेयर 1.84 प्रतिशत मजबूत हुए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.72 प्रतिशत की बढ़त पर रहा वहीं जर्मनी का डैक्स 0.62, जापान का निक्केई 0.32 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत गिर गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।