शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 585 अंक और निफ्टी 160 अंक चमका

JITF Infralogistics Share
Stock Market Today छोटे शेयरों का बड़ा कमाल: एक महीने में पैसा डबल कर मचाया धमाल
मुंबई । अमेरिका द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रोत्साहन पैकेज दिये जाने की उम्मीद और घरेलू स्तरपर ऑटो, आईटी और टेक समूह की कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये मंगलवार को जबरदस्त छलांग लगाया जिससे बीएसई का सेंसेक्स 585 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.65 अंक चमकने में सफल रहा। बीएसई का सेंसेक्स 585.22 अंकों की तेजी के साथ 38 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 38492.95 अंक पर और निफ्टी 160.65 अंक बढ़कर11292.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर कुछ नरम रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.76 प्रतिशत बढ़कर 13668.92 अंक पर और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत उठकर 12917.42 अंक पर रहा। बीएसई में सभी समूह बढ़त में रहा जिसमें ऑटो में सबसे अधिक 3.26 प्रतिशत, आईटी 2.54 प्रतिशत, टेक 2.18 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2803 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1341 बढ़त में और 1306 गिरावट में रहे जबकि 156 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर मिलाजुला रूख रहा जिसमें चीन का शंघाई कंपोजिट 0.71 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.42 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.26 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।