शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 31 हजार और निफ्टी 9100 अंक के पार

share-market

मुंबई (एजेंसी)। कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रोत्साहन पैकेज दिये जाने और शीघ्र ही इस वायरस के संक्रमण के विस्तार पर लगाम लगने की उम्मीद में हुयी लिवाली के बल पर गुरूवार को आॅटो, वित्त, बैंकिंग, टेलीकॉम और धातु समूह में खरीददारी होने से शेयर बाजार में चार फीसदी से अधिक की जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी। इसस बीएसई का सेंसेक्स 1265.66 अंक चमककर 31159.66 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 363.15 अंक उछलकर 9111.90 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर देखा गया जिससे बीएसई का मिडकैप 3.63 प्रतिशत चढ़कर 11374.35 अंक पर और स्मॉलकैप 3.15 प्रतिशत बढ़कर 10293.75 अंक रहा। बीएसई में शामिल सभी समूहों में तेजी रही।

  • इसमें आॅटो में सबसे अधिक 10.26 प्रतिशत है।
  • वित्त 5.79 प्रतिशत, टेलीकॉम 5.72 प्रतिशत है।
  • बैंकिंग 5.56 प्रतिशत और धातु 5.13 प्रतिशत शामिल है।
  • एफएमसीजी में सबसे कम 0.35 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी।
  • बीएसई में कुल 2576 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1863 बढ़त में और 535 गिरावट में रहे है।
  • 178 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।