मुंबई (एजेंसी)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने के निर्णय से शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 76 अंकों की बढ़त के लेकर 49,277.09 अंक पर खुला और बाद में 49,826.21 अंक के उच्चतम स्तर पर भी चढ़ा। अभी सेंसेक्स 499.43 अंकों की उछाल लेकर 49,700.82 अंक पर कारोबार कर रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 33 अंकों की वृद्धि लेकर 14,716.45 अंक पर खुला और खुलते ही यह 14,867.55 अंक के उच्चतम स्तर पर भी गया। हालांकि यह इस दौरान 14,649.85 अंक तक गिरा। अभी यह 145.95 अंक अर्थात 0.99 फीसदी मजबूत हो कर 14,829.45 पर कारोबार कर रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।