मुंबई (एजेंसी)। चीन में नए कोविड प्रतिबंधों की घोषणा के बावजूद निवेशकों के जोखिम उठाते हुए किए गए निवेश की बदौलत वैश्विक बाजार में लौटी तेजी के प्रभाव से स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, एफएमसीजी, आईटी, धातु और टेक समेत पंद्रह समूहों में हुई लिवाली से शेयर बाजार के पिछले लगातार तीन दिन की गिरावट का सिलसिला आज थम गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 274.12 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी लेकर 61418.96 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84.25 अंक अर्थात 0.46 प्रतिशत मजबूत होकर 18244.20 अंक पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव का डेरा सच्चा सौदा पर बड़ा बयान
हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली कंपनियों तो लिवाली हुई लेकिन छोटी कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान मिडकैप 0.48 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,217.18 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत गिरकर 28,723.25 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3608 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1641 में तेजी जबकि 1807 में गिरावट रही वहीं 160 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 36 कंपनियां हरे जबकि शेष 14 लाल निशान पर रहे। बीएसई में 15 समूहों में लिवाली हुई।
इस दौरान कमोडिटीज 0.63, सीडी 0.30, एफएमसीजी 0.58, इंडस्ट्रियल्स 0.46, आईटी 0.75, आॅटो 0.36, कैपिटल गुड्स 0.54, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.67, धातु 0.82, टेक 0.70 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.69 प्रतिशत चढ़ गए वहीं दूरसंचार 0.33, यूटिलिटीज 1.02, तेल एवं गैस 0.04, पावर 1.02 और रियल्टी समूह 1.02 प्रतिशत लुढ़क गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.95, जर्मनी का डैक्स 0.63, जापान का निक्केई 0.61 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 1.31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियां
सेंसेक्स की शुरूआत कमजोर रही और यह 18 अंक की मामूली गिरावट लेकर 61,126.56 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 61,073.68 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद यह उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 61,466.63 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 61,144.84 अंक के मुकाबले 0.45 प्रतिशत चढ़कर 61,418.96 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी ने कारोबार की तेज शुरूआत की और 19 अंक की बढ़त लेकर 18,179.15 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18,261.85 अंक के उच्चतम जबकि 18,137.70 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में यह पिछले सत्र के 18,159.95 अंक की तुलना में 0.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 18,244.20 अंक पर रहा।
इस दौरान सेंसेक्स की 25 कंपनियों में लिवाली हुई। मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में इंडसइंड बैंक 2.64, एनटीपीसी 1.55, इंफोसिस 1.17, टीसीएस 0.97, एलटी 0.96, टाटा स्टील 0.91, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.88, टेक महिंद्रा 0.84, सन फार्मा 0.76, एचसीएल टेक 0.73, रिलायंस 0.56, डॉ. रेड्डी 0.24, एचडीएफसी 0.23, एसबीआई 0.18, आईसीआईसीआई बैंक 0.18, मारुति 0.15, विप्रो 0.09 और एक्सिस बैंक 0.07 प्रतिशत शामिल रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।