आज 15 हजार आए नए मामले
स्वस्थ होने की दर 98.17 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोविड का प्रकोप धीरे धीरे उतार पर है। पिछले 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने की दर 98.17 प्रतिशत रही है जबकि संक्रमण दर 0.51 दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 77 लाख 40 हजार 676 कोविड टीके लगाये गये हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल कोविड टीकाकरण 102 करोड़ 10 लाख 43 हजार 258 हो गया। मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान 16479 रोगी कोविड से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या तीन करोड 35 लाख 48 हजार 605 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर 98.17 प्रतिशत है। इस अवधि में संक्रमण के 15906 नए मामले सामने आए है। फिलहाल देश में एक लाख 72 हजार 594 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह पिछले 235 दिन में न्यूनतम है। संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत हैं।
त्योहारी मौसम को देखते हुए कोविड मानकों में कोई ढील नहीं दी जानी चाहिए
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 13 लाख 40 हजार 158 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में अभी तक कुल 59 करोड 97 लाख 71 हजार 320 परीक्षण किए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह देते हुए कहा है कि त्योहारी मौसम को देखते हुए कोविड मानकों में कोई ढील नहीं दी जानी चाहिए। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखी जानी चाहिए और कोविड परीक्षण नियमित रूप से जारी रहने चाहिए।
हरियाणा में कोरोना के आठ नये मामले, कोई मौत नहीं
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज आठ नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 771141 हो गई है। इनमें 471235 पुरूष, 299889 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 760977 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 92 हैं। राज्य में कोरोना से किसी मौत की कोई सूचना नहीं है अलबत्ता इस महामारी से अब तक 10049 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 6़.00 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब राहत की स्थिति है। राज्य के अधिकतर जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
तीसरी लहर की आशंका अभी भी बरकरार
लेकिन तीसरी लहर की आशंका अभी भी बरकरार है। गुरूग्राम जिले में कोरोना के आज तीन, फरीदाबाद एक, पंचकूला दो, रोहतक और यमुनानगर में कोरोना का एक-एक मामला आया। राज्य के हिसार, सोनीपत, करनाल, पानीपत, अम्बाला, सिरसा, भिवानी, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, जींद, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, पलवल और नूंह जिले में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना से अब तक 10049 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से आज किसी मौत की सूचना नहीं है। राज्य में लोगों को अब तक 25344756 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।