एसटीएफ ने 7 करोड़ 20 लाख की हैरोइन सहित कार सवार को दबोचा

Ludhiana News
एसटीएफ लुधियाना की टीम के साथ नशे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति।

हैरोइन की सप्लाई के लिए प्रयोग की जाने वाली एक्टिवा को भी पुलिस ने लिया कब्जे में

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। एसटीएफ लुधियाना (STF Ludhiana) ने नशे की तस्करी करने के आरोप में एक आई टवंटी कार सवार को डेढ़ किलो के करीब हैरोइन सहित काबू किया है। इसके अलावा पुलिस ने उक्त व्यक्ति द्वारा सप्लाई के लिए प्रयोग की जाने वाली एक्टिवा भी बरामद की ली गई है। (Ludhiana News)

जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर हरबंस सिंह इंचार्ज एसटीएफ लुधियाना रेंज ने बताया कि टीम स्थानीय सिंगार सिनेमा एरिया थाना डिवीजन नंबर 3 पर उपस्थित थी। जिसने मुखबर की सूचना के आधार पर ड्रग तस्कर को दबोचा। वह खुद भी नशा करता था। नशे का खर्चा पूरा करने के लिए वह दिल्ली से थोक में हेरोइन लाकर आस-पास के इलाकों में बेचता था। आरोपी की पहचान शिवम बाली उर्फ गीगा निवासी घाटी मोहल्ला लुधियाना हाल आबाद किराएदार पुशपिंद्र सिंह का मकान मोहल्ला मोहर सिंह नगर को आई टवंटी कार नंबर पीबी-13, एके-5251 में सवार होकर जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चेकिंग की तो ड्राइवर सीट के पीछे बनी जेब से 1 किलो 440 ग्राम हेरोइन और कार के डैश बोर्ड में 35 हजार ड्रग मनी बरामद हुई। (Ludhiana News)

उन्होंने बताया कि पकड़ी गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ 20 लाख रुपए बनती है। उन्होंने बताया कि शिवम बाली के खिलाफ पहले भी नशा बेचने के 3 मामले दर्ज हैं। शिवम ने पुलिस को बताया कि वह ज्यादा समय फ्री रहता है। नशे की पूर्ति के लिए ही वह इस काम को कर रहा है। उसका सिविल अस्पताल में डोप टेस्ट करवाया तो वह पॉजिटिव मिला। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पूछताछ के दौरान और खुलासे हो सके।

यह भी पढ़ें:– अनियंत्रित होकर कार नहर में गिरी, नहीं मिला कार चालक या कोई सवार