अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को एसटीएफ ने झांसी में किया ढेर
- एडीजी बोले- अतीक और शूटर गुलाम का प्लान, हमला करके अतीक अहमद को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने का था
- अतीक अहमद का बेटा असद और गुलाम दोनों उमेश पाल हत्याकांड में मैन शूटर थे: अमिताभ यश
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। आखिर! यूपी एसटीएफ ने जरायम की दुनिया के बादशाह और माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को झांसी में हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यूपी एसटीएफ के अनुसार, दोनों को झांसी के बड़ागांव में पारीछा डैम के पास दोपहर करीब 12:30 से 1 बजे के बीच मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई के दौरान मार गिराया गया है। पूर्व में असद की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। इसके बाद एसटीएफ उसे लगातार ट्रैस कर रही थी। गुरुवार को उसकी लोकेशन झांसी में मिली । माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम दोनों पर ही पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें:– छात्र-छात्राओं को निःशुल्क वितरित किया पाठ्यक्रम
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि” झांसी में यूपी एसटीएफ ने एक सूचना के आधार पर दोनों को घेरा। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ और बदमाशों के बीच दोनों तरफ से गोलियां चलीं। क्रॉस फायरिंग में असद और गुलाम की मौत हो गई। असद के पास ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर थी। गुलाम के पास वाल्थर पी-88 पिस्टल मिली। यही हथियार उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल हुए थे।”
एडीजी ने कहा, “असद और गुलाम की झांसी में पुलिस काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की साजिश थी। पुलिस की सक्रियता के चलते वह ऐसा नहीं पाए।” बुधवार को यूपी पुलिस अतीक को साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह अतीक का काफिला झांसी होकर निकला था।
एडीजी एसटीएफ अमिताश यश ने कहा, “असद और गुलाम, दोनों उमेश पाल की हत्या में मेन शूटर्स थे। हम लगातार इनको ट्रैस कर रहे थे। एनकाउंटर में दोनों मारे गए।” प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई थी। तब से अब तक यानी 49 दिन में एसटीएफ इस हत्याकांड के 4 शूटर्स को पूर्व में ढेर कर चुकी है। अतीक के बेटे असद के खिलाफ उमेश हत्याकांड मामले में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। शूटर गुलाम के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज थे।
डिप्टी एसपी नवेंद्रु कुमार के नेतृत्व में 12 लोगों की एसटीएफ टीम ने इस ऑपरेशन को लीड किया है। एनकाउंटर के बाद दोनों के शवों को एसटीएफ झांसी मेडिकल कॉलेज ले गई। वहां दोनों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। अतीक के परिवार से कोई झांसी नहीं पहुंचा है। पूरे परिवार के लोग या तो जेल में हैं या फरार है। असद की मां शाइस्ता परवीन भी फरार है। उस पर 50 हजार का इनाम है। सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुड्डु मुस्लिम की भी लोकेशन मेरठ के आसपास एसटीएफ को मिली है। फिलहाल , एसटीएफ ने इसकी पुष्टि अभी नहीं की है।
क्या बोलें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया- इनपुट थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इसे देखते हुए स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थीं। खास बात यह है कि एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। उसे इसी दौरान बेटे के एनकाउंटर की खबर मिली और खबर को सुनकर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया।
24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद से ही असद (Asad Ahmad) और गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammad) फरार चल रहे थे। एसटीएफ 48 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर मार गिराया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल ने लीड किया। एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य शूटर असद और गुलाम ने पुलिस टीम को देखते ही बाइक से भागने की कोशिश की एसटीएफ टीम के पीछा करने पर विदेशी अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उनकी बाइक गिर गई। जिस पर दोनों ने भागते हुए पुलिस को निशाना बनाया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। करीब 30 मिनट चली इस मुठभेड़ में 49 राउंड फायरिंग हुई।
क्या बोले,एडीजी यूपी एसटीएफ
अमिताभ यश (एडीजी यूपी एसटीएफ)- हमें जानकारी थी कि इनके पास विदेशी हथियार हैं। हम तैयार थे। जिस तरह इस गैंग ने उमेश पाल और उनके दोनों गनर्स को मारा था, इन आरोपियों को पकड़ना आसान नहीं था। दोनों के पास ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वाल्थर पिस्टल मिली है। ये हथियार रेयर हैं। सामान्यत: मिलते नहीं हैं।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बोले कि सरकार माफियाओं को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध
उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा- सरकार की अपराध और अपराधियों, माफियाओं को खत्म करने की जो प्रतिबद्धता है, वो आप जानते हैं। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। 12.30 से 1.00 बजे के बीच सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं। उस ऑपरेशन में एसटीएफ ने असद और गुलाम पर फायरिंग की। ये घायल हुए और बाद में दम तोड़ दिया।
एनकाउंटर के बाद क्या बोले नेता जी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान
अखिलेश यादव (सपा प्रमुख)- भाजपाई कोर्ट में विश्वास नहीं रखते। ये फेक एनकाउंटर है। इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।
एनकाउंटर पर ओवैसी बोले
असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम प्रमुख)- हरियाणा में जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मरोगे क्या बीजेपी वालों, नहीं करोगे क्योंकि मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो तुम। ये संविधान का एनकाउंटर है, अगर एनकाउंटर ही करना है है तो अदालतों पर ताला लगा दीजिए।
क्या बोली बसपा सुप्रीमो
मायावती (बसपा प्रमुख)- अतीक अहमद के बेटे और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेक प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। इसकी उच्च स्तरीय जांच जरूरी है।
एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की मां बोली
उमेश पाल की मां बोलीं- मेरे बेटे को सरेआम गोली मार दी गई थी। आज की कार्रवाई से हम लोगों को थोड़ी सी शांति मिली है। मेरे बेटे के हत्यारे मारे गए। ये जो 2 एनकाउंटर हुए हैं, उन्हें पाप की सजा मिली। देर है अंधेर नहीं है। योगीजी को धन्यवाद।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।