खेल डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में कंगारू टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की। Steve Smith Retires
उल्लेखनीय है कि गत दिवस मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे थे। वह टेस्ट मैच खेलते रहेंगे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लंबे समय से टीम से बाहर हैं। 35 वर्षीय स्मिथ ने भारत से हार के तुरंत बाद अपने साथियों से कहा कि उन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेल लिया है। Steve Smith Retires
Champions Trophy 2025 Final: टीम इंडिया की जीत को लेकर राहुल गांधी का आया बड़ा बयान !