वाशिंगटन/नई दिल्ली (एजेंसी)। वैश्विक निवेश की दिग्गज कंपनी ब्लैकस्टोन ने अगले पांच वर्षों में भारत में 40 अरब अमेरिकी डॉलर का बड़ा निवेश करने की योजना बनाई है। अमेरिका की उच्च स्तरीय यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक के बाद ब्लैकस्टोन के अध्यक्ष, सीईओ और सह-संस्थापक स्टीफन सर्वामैजमैन ने कहा कि कंपनी ने पहले ही भारत में विभिन्न परिसंपत्तियों में 60 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। सवार्जमैन ने बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मेरी बहुत अच्छी मुलाकात हुई।
मैंने उनसे कहा कि ब्लैकस्टोन ने पहले ही भारत में 60 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति का निवेश किया है और अगले पांच वर्षों में हम और 40 अरब डॉलर के निवेश की योजना बना रहे हैं। मोदी ने मोदी ने आज अमेरिका की पांच प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों से भेंट कर भारत में किये गये सुधारों से अवगत कराया और उन्हें भारत में मिलने वाले आर्थिक अवसरों से रूबरू कराते हुये निवेश के लिए आमंत्रित किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।