जंक फूड और नशे शरीर के लिए हानिकारक: पहलवान बिजेंद्र सिंह
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। युवा वर्ग में इन दिनों जंक फूड (Junk Food) का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण युवाओं का शारीरिक विकास पूरी तरह से नहीं हो पाता तथा उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी के कारण युवा रोजाना किसी-न-किसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं। जंक फूड व नशे के स्वाद में फंसकर युवा वर्ग अपना भविष्य दांव पर लगा रहे हैं। यह बात अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष एवं विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान ने वीरवार को गांव लोहानी के एसएचटी ग्लोबल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को जंक फूड व नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए कही। Bhiwani News
पहलवान बिजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों एव स्टाफ सदस्यों को जंक फूड व नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। बता दें कि कि स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने वर्ष 2023 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करने का अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत वीरवार को गांव लोहानी के एसएचटी ग्लोबल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 67वां शक्ति प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने 10 किलोग्राम वजन को आँखों से उठाया, दांतों से स्कूल बस खींची, दांतों में झूला डालकर 10 बच्चों को झूलाया, विभिन्न भार वर्ग के करीबन 10 बच्चों को दांतों से उठाकर दौड़ लगाने जैसे खतरनांक स्टंट किए। इसके अलावा पंपलेट भी वितरित किए। Bhiwani News
इस मौके पर स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नशा एचआईवी, हेपेटाइटिस, तपेदिक जैसे गंभीर रोगों का कारण बनता है, इसके अलावा आर्थिक हानि होने के साथ-साथ असामाजिक व्यवहार जैसे चोरी, हिंसा और अपराध बढ़ता है। वहीं जंक फूड के दुष्प्रभाव बताते हुए उन्होंने कहा कि जंक फूड्स में कैलोरी, सॉल्ट और शुगर की मात्रा काफी ज्यादा होती है तथा पोषक तत्वों की मात्रा काफी कम होती है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए सही नहीं मानी जाती है। इसके अलावा अधिक मात्रा में जंकफूड खाने से व्यक्ति मानसिक तनाव का शिकार भी हो सकता है। इस अवसर पर प्राचार्या कमला आहुजा, बबीता, रेनू शर्मा, विष्णु, पुरूषोत्तम, विजेता, नक्ष सहित अन्य गणामन्य लोग मौजूद रहे। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा पुराने एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार