पाखंडी तांत्रिकों से रहें जरा बच के

Stay, Away, Hypocrite, Tantrikas, Haryana

सावधान ! हर तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने का दावा
कर लोगों से कर रहे लाखों की ठगी

सच कहूँ/संजय मेहरा
गुरुग्राम। हर तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने के नाम पर तांत्रिक लोगों को खुलेआम ठग रहे हैं। इन पाखंडियों के प्रचार का तरीका ही कुछ ऐसा है कि गुरुग्राम जैसे हाईटेक सिटी में शिक्षित लोग भी इनके झांसे में आ फंसते हैं लेकिन उन्हें होश तक आता है जब बड़ा नुक्सान कर चुके होते हैं। आप भी किसी तांत्रिक के विज्ञापन में किए दावों से प्रभावित होकर उसके पास जाने का मन बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं। गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे ठग तात्रिंक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो 10वीं में फेल होने पर पाखंड की दुकान चलाने लगा था।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आया यह पाखंडी तांत्रिक भी अब तक सैकड़ों लोगोें से लाखों रूपए ठग चुका है। इश्तिहारों में किए गए दावों को पढ़कर लोग इस पाखंडी की तरफ खिंचे चले जाते थे। बसों, शहर की दीवारों, खंभों पर तमाम ऐसे पोस्टर आसानी से देखे जा सकते हैं जिस पर किसी भी दिक्कत चाहें व घरेलू हो या जादू टोना-टोकका, पल भर में यह समस्या दूर करने की पूर्ण गारंटी होती है। उस पर बकायदा पता व मोबाइल नंबर भी लिखा होता है। अंधविश्वास में एक महिला भी गारंटी से इन समस्याओं को दूर करने वाले पाखंडी तांत्रिक के चक्कर में फंस गई और ठगी का शिकार हुई।

गुरुग्राम में 10वीं फेल तांत्रिक लगा रहा था लोगोें को चूना

हालांकि बाद में महिला ने इसकी लिखित शिकायत सेक्टर-14 में की जिसके आधार पर पुलिस ने माजिद नाम के तांत्रिक के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांडपर भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ज्यादातर महिलाएं ही बनी शिकार

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि अभियुक्त मेरठ का रहने वाला है और 10वीं फेल है। यह बस अड्डा के सामने स्थित एक दुकान में अपना आॅफिस चला रहा था। यह पंपलेट आदि के माध्यम से यह विज्ञापन देता था जिसमें दावा करता था कि हर प्रकार की समस्या का समाधान यह ताबीज आदि के माध्यम से कर देता है। ऐसे विज्ञापन देखकर लोग अपनी समस्या का समाधान कराने के उद्देश्य से इसके पास आ जाते थे। ये उन्हें बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसा लेता था तथा उनके साथ ठगी कर लेता था। अधिकतर महिलाएं ही इसके झांसे में आ जाती थीं। इसके द्वारा ठगे गए लोगों बारे पता किया जा रहा है। लगभग एक-डेढ़ साल से इस स्थान पर ठगी का यह धंधा चला रहा था।

इस तरह तांत्रिक के झांसे में आई महिला

दरअसल, देवीलाल कॉलोनी निवासी महिला ने सैक्टर-14 थाना पुलिस को शिकायत दी थी। कुछ दिनों से उसके घर में कई तरह की दिक्कत आ रही थी और महिला का पति भी काफी परेशान था। किसी तरह उसका संपर्क उक्त तांत्रिक से हो गया जो बस स्टैंड के सामने आॅफिस बना रखा था। महिला ने अपनी सारी परेशानी तांत्रिक को बताई और उसने इसका समाधान करने का दावा किया। महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि तांत्रिक ने इसके समाधान के एवज में काफी रकम ली लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। आखिरकार महिला ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस में दी जिसके आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।