रिश्वत मांग रहा थाना प्रभारी सस्पेंड ,40 हजार रिश्वत राशि सहित बिचौलिया काबू
Sirsa (सुनील वर्मा)। हरियाणा के सिरसा जिला के बड़ागुढ़ा थाने में मादक पदार्थ तस्करी के दर्ज एक मामले में आरोपी के तौर पर नाम ना जोडऩे के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर कांशी राम व बिचौलिये सुखराज के खिलाफ राज्य सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर कांशी राम को पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने निलंबित करते हुए इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
क्या है मामला
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने बताया कि बीती तीन मई को गांव रघुआना टी प्वांइट पर एक कार से 17.20 ग्राम हेराइन दो तस्करों से बरामद की गई थी। इन तस्करों की पहचान पड़ोसी प्रांत पंजाब के बठिंडा जिला के कोटगुरू गांव के खुशदीप उर्फ खुशी व रेशम सिंह के तौर पर हुई थी। प्रारम्भिक पूछताछ में इन्होंने पंजाब के मोगा जिला के नुरपुरा के मांगी नामक तस्कर से हेराइन लाने व सिरसा के गांव बीरूवाला गुढ़ा में बीरू नामक तस्कर को यह हेरोइन सप्लाई करना बताया। इन सभी आरोपियों के खिलाफ बड़ागुढ़ा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दर्ज मुकदमें से बीरू के भान्जें राजकुमार पुत्र कुलदीप निवासी कंदूखेड़ा हाल बीरूवालागुढ़ा का नाम जोडऩे की थानाधिकारी काशी राम धमकी देने लगा। नाम न जोडऩे के एवज में 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। मलड़ी गांव के बिचौलिये सुखराज उर्फ राजा ने बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कांशी राम के साथ मिलकर ताना बाना बुना ओर 40 हजार रूपए बतौर रिश्वत लेने तय हुए।
राजकुमार पुत्र कुलदीप निवासी बीरूवाला गुढ़ा ने इसकी शिकायत सतर्कता विभाग के अधिकारियों को करते हुए बताया कि उसे मादक पदार्थ तस्करी के मुकदमें में फं साने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। सतर्कता विभाग द्वारा तथ्यों की जांच की गई। सतर्कता विभाग के इंस्पेक्टर जय सिंह व इंस्पेक्टर अजीत सिंह पर आधारित एक टीम ने मंगलवार रात को थाना बड़ागुढ़ा में दबिश दी तो थानाधिकारी इंस्पेक्टर कांशीराम खिसकने में कामयाब हो गया जबकि बिचौलिये सुखराज उर्फ राजा निवासी मलड़ी को रिश्वत की राशि 40 हजार रुपयों सहित बीरूवाला गुढ़ा से दबोच लिया। थानाधिकारी इंस्पेक्टर कांशी राम व सुखराज के खिलाफ विजीलेंस थाना हिसार में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद सुखराज उर्फ राजा को आज सिरसा न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर कांशी राम की गिरफ्तारी के लिए विजीलेंस विभाग की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है। सुखराज उर्फ राजा निवासी मलड़ी के खिलाफ भी विभिन्न थानों में मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।