थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने दंगाईयों को चेताया
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज) ईद पर्व के मद्देनजर थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने रविवार को कसबा चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की। (Bulandshahr News) बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि कसबे की एकता अमन-चैन और भाईचारा हर हाल में बनाये रखें। सभी नागरिकों को शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करनी चाहिए। सभी त्यौहार भाई चारे और एक दूसरे की भावनाओं को ख्याल में रखते हुए शांति और सद्भाव पूर्वक मनायें।
यह भी पढ़ें:– हॉट सिटी में कल से होंगे नामांकन शुरू,जानिए ! कहाँ करें नामांकन
उन्होंने सोशल मीडिया पर आने वाली सभी खबरों को पुष्टि के लिए आग्रह करते हुए कहा कि अधिकांश लोग अपुष्ट खबरें फारवर्ड कर देते हैं ऐसा करने से बचें। शासन प्रशासन तमाम चीजों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं कोई भी गलत हरकत चाहे वो किसी की भी हो बर्दाश्त नहीं की जायेगी कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने मस्जिदों और मंदिरों में तेज आवाज के साथ लाउडस्पीकर बजाने पर कड़ी नाराजगी जताई और आवाज़ धीमी रखने का आग्रह संचालकों से किया। (Bulandshahr News) छोटी से छोटी घटना की त्वरित जानकारी पुलिस को देने की अपील की।
इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी शेर मोहम्मद सहित तमाम मस्जिदों के इमाम साहब,सपा नेता सैयद गौहर अली, अब्दुल्ला कुरैशी, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल दीनू, नितिन सिंघल राजीव कौशल बलबीर शर्मा सचिन वर्मा गुड्डू सैफी, हाफिज शाहिद, सभासद वकील अहमद माजिद अली, दिनेश कौशिक सभासद देवी सरन लोधी , आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।