चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के चार्जिंग नेटवर्क प्रदाता स्टेटिक ने आज चंडीगढ़ में नेक्शस एलांटे मॉल में चार्जिंग स्टेशन खोलने के साथ नेक्शस मॉल्स के देश भर में 17 स्थानों पर ईवी चार्जिंग केंद्र खोले जाने की घोषणा की। स्टेटिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस चार्जिंग केंद्र में 120 केवी तक के ईवी चार्जर हैं जो सभी तरह की इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने में सक्षम हैं। वाहन 40 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चेन्नई, मुंबई, बेंगलूरु, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, अमृतसर, नवी मुंबई, पुणे, उदयपुर, मेंगलुरू, मैसूर और इंदौर आदि शहरों में 17 ईवी चार्जिंग केंद्र लांच कर रहा है इन केंद्रों में धीमे व त्वरित चार्जर की मिश्रित सेवा होगी ताकि दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहन आसानी से चार्ज किये जा सकें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।