कर्नल मारपीट मामले में 6 पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज

Patiala News
Patiala News: एसआईटी प्रमुख एएस राय पटियाला में पत्रकारों से बात करते हुए।

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। Colonel Assault Case: कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ से जुड़े मारपीट मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) के प्रमुख एडीजीपी (ट्रैफिक) एएस राय मंगलवार को पटियाला पहुंचे। एसआईटी ने उस थाना क्षेत्र के 6 पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए, जहां यह घटना हुई थी। हालांकि, निलंबित पुलिसकर्मियों के बयान अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं। Patiala News

एसआईटी प्रमुख ने अपनी टीम के साथ थाना सिविल लाइन के प्रमुख सहित अन्य पुलिसकर्मियों से तीन घंटे तक पूछताछ की। ये वही कर्मी हैं, जिनके क्षेत्र में कर्नल बाठ और पुलिस इंस्पेक्टरों के बीच घटना घटी थी। राय ने बताया कि जांच शुरू हो चुकी है। पहले दिन एकत्र किए गए साक्ष्य केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजे जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कर्नल बाठ के परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ है और जांच एफआईआर के आधार पर चल रही है। एसआईटी का अगली बार पटियाला आने का कोई प्लान नहीं है। जांच की समय सीमा पर राय ने कहा कि यह जल्द पूरी कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी। एसआईटी सदस्यों में एसएसपी होशियारपुर संदीप मलिक, एसपी एसएएस नगर मनप्रीत सिंह और डीएसपी बाघापुराना दलबीर सिंह सिद्धू मौजूद रहे।

25-30 फोन आए, कोई सबूत नहीं | Patiala News

राय ने बताया कि घटना से संबंधित जानकारी के लिए जारी नंबर पर 25-30 फोन आए, लेकिन किसी के पास वीडियो या ठोस सबूत नहीं था। इसलिए इन बयानों को शामिल नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें:– ड्रग तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया