Rajasthan Railway News: रेल राज्य मंत्री ने दी गणपति नगर को करोड़ों की ये बड़ी सौगात!

Rajasthan Railway News
रेल राज्य मंत्री ने दी गणपति नगर को करोड़ों की ये बड़ी सौगात!

रेल राज्य मंत्री ने शूटिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ में की घोषणा

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) खेलकूद संघ के तत्वाधान में जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने किया। इस अवसर मंत्री ने गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में 40.50 करोड़ रूपए की लागत से एक इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) बनाने की घोषणा की। रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के तत्वाधान में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवनीतसिंह का महाप्रबंधक अमिताभ ने स्वागत किया। Rajasthan Railway News

DDA Dwarka Housing Scheme: फ्लैटों के लिए डीडीए ई-नीलामी आज, आप कर सकते हैं अपने घर का सपना साकार!

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव प्रेम लोचब, मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार उपस्थित रहे। रेल राज्यमंत्री ने बताया कि गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में 40.50 करोड़ रू. की लागत से एक इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा जिसमें बास्केटबाल, वालीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती के लिए सभी सुविधा उपलब्ध होंगी।

इंडोर स्टेडियम में लगभग 500 व्यक्तियों के लिए बैठने की व्यवस्था रहेगी

इंडोर स्टेडियम में लगभग 500 व्यक्तियों के लिए बैठने की व्यवस्था रहेगी। यह स्टेडियम लगभग 2 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। किसी भी वर्ग और उम्र के खिलाड़ी इस इंडोर स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। रेलवे के अतिरिक्त अन्य प्रतिभावान खिलाड़ी भी इस स्टेडियम का उपयोग कर पाएंगे। रवनीत सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा खिलाड़ियों के लिए खेल उपकरणों को खरीद के लिए बजट को बढ़ाया जाएगा। उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ हर तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इससे पहले प्रेम लोचब, सचिव/रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रेल कर्मचारी द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। प्रति. में 24 सितंबर को 10 मीटर एयर राइफल एवं 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले खेले जायेंगे। 5 दिन तक चलने वाली इस प्रति. का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 27 सितंबर को होगा। Rajasthan Railway News

AI को लेकर Google ने भारत के लिए किया ये बड़ा ऐलान! करोड़ों लोगों को होगा फायदा!