अधिकारी जनता की सुनवाई पर ध्यान  दें : नरेंद्र कश्यप  

Ghaziabad News
Ghaziabad News : अधिकारी जनता की सुनवाई पर ध्यान  दें : नरेंद्र कश्यप  

राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने गाजियाबाद में अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से  वार्ता कर, दिए सख्त निर्देश

  • खुशखबरी!गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में दो नए छात्रावास भी ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निर्मित किए जाएंगे | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने विजयनगर स्थित गंगाजल गेस्ट हाउस में दो समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें पहली बैठक में उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन को लेकर मंडल स्तर पर समीक्षा की। तो वहीं दूसरी बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, जीडीए वीसी, मुख्य विकास अधिकारी और उसके साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को जनसुनवाई बेहतर ढंग से करने और पुलिस कमिश्नर के साथ ही जीडीए वीसी के साथ अलग से बातचीत की। Ghaziabad News

इसके बाद उन्होंने गेस्ट हाउस में ही पत्रकारों से वार्ता के दौरान  कहा कि उनके दोनों ही मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेहतर काम कर रहे हैं। बताया है कि पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप बढ़ाने और बेहतर पढ़ाई करने के लिए छात्रावासों की भी सुविधा दी जा रही है। जल्द ही गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में दो नए छात्रावास भी ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निर्मित किए जाएंगे। साथ  ही उन्होंने अनुदान की राशि बढ़ाई जाने की भी जानकारी दी है। शनिवार को बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया है कि साल- 2023 में बजट बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए हो गया है। ताकि ओबीसी छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का बढ़िया प्रबंध किया जा सके। Ghaziabad News

 जीडीए अवैध कार्य है तो कार्रवाई करें, पैनिक नहीं बढ़ाएं:राज्य मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि बीते दिनों गाजियाबाद की खबरों पर ध्यान दिया तो अवैध कार्रवाई को लेकर जीडीए की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने जीडीए वीसी से  कहा है कि अवैध करवाई है तो कार्रवाई की जाए,पैनिक ना फैलाया जाए। मीडिया में समाचार आने से पैनिक फैल जाता है। करवाई है तो करें और उसके लिए शोर ना मचाए। इसके साथ ही उन्होंने जीडीए वीसी से आवास की स्कीम लाने के साथ ही मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के लिए कोई आवासीय योजना जल्द से जल्द लाने को  कहा है, ताकि जनता को राहत पहुंचाई जा सके।

डंडे से काम नहीं बनता, अपराधियों पर कार्रवाई हो पर निर्दोष ना डरें :कश्यप

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग  दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र से भी बातचीत की। उन्होंने गाजियाबाद  सीपी से कहा है कि डंडे से काम नहीं चलता है। अपराधियों पर कार्रवाई हो पर निर्दोष में डर नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति सपा की सरकार से बेहतर बताई है।

नालों की हो सफाई,मच्छरों पर लगे कंट्रोल, व्यवस्था करें

समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से बातचीत करते हुए मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा  कि पानी की व्यवस्था ठीक हो। नालों की सफाई हो। साथ ही मच्छरों और अन्य प्रकोप पर भी नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग नजर रखें ताकि किसी प्रकार की असुविधा आने वाले बरसाती सीजन में लोगों को न उठानी पड़े।

पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग टॉप 10 में शामिल

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पहले मंत्रिमंडल बजट और व्यक्ति को देखकर होते थे लेकिन साल 2022 में जब उन्हें पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग दिया गया तो उन्होंने सोचा था कि वह ऐसे बेहतर ढंग से काम कर सके कि उत्तर प्रदेश में मंत्री इस विभाग की भी मांग करें। उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि बीते दो सालों में उनके विभाग और उनके अधिकारियों और कर्मचारियों ने बेहतर काम किया है। Ghaziabad News

इस दौरान मंत्री नरेंद्र कश्यप ने इस बात की भी जानकारी दी की टॉप 10 विभागों में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदर्शन करने वाली जो लिस्ट है, उनके विभाग भी उस लिस्ट में शामिल हैं।  यह उनके लिए भी बहुत ही सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जिस प्रकार से जनता के लिए काम कर रही है वह सब भली भांति जानते हैं।

यह भी पढ़ें:– ‘Traveled from Qatar to take exam’: कतर से परीक्षा देने आए परीक्षार्थी आहत !‘‘नीट-यूजी के बाद यह एक …